क्षेत्र में तेंदुए के आतंक से ग्रामीणों में दहशत

Please Share
बागेश्वर: बागेश्वर ज़िले के दुग-नाकुरी तहसील के कई गाँवो में इन दिनों तेंदुए का आतंक बना हुआ है। यहां तेंदुए ने किडई गाँव मे एक बच्ची पर अचानक हमला कर दिया। उसकी चीख-पुकार सुन परिजन मौके पर आए और शोर मचाकर तेंदुए को भगाया। परिजनों के शोर मचाने पर तेंदुवा  किशोरी को छोड़कर खेतों की ओर भाग गया।
घटना के बाद परिजन घायल किशोरी को उपचार के लिए  कांडा अस्पताल ले गए। वहीं गांव में तेंदुए की धमक से ग्रामीण दशहत में हैं। ग्रामीणों ने वन विभाग से पीड़ित परिवार को मुआवजा देने और गांव में पिंजरा लगाने की गुहार की है। जिसके बाद वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुँचकर राहत बचाव कार्य के साथ ही आर्थिक मदद दी।

You May Also Like