सीबीआई में है दाते की डिमांड, सीएम ने लगाई मुहर

Please Share

देहरादून- ऊधमसिंह नगर के एसएसपी सदानंद दाते को लेकर पहले भी खबर आई थी कि उनको सीबीआई में बुलाया जा रहा है। इसको लेकर केंद्र सरकार राज्य को पत्र भी लिख चुकी है। इस खबर पर अब सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी मुहर लगा दी है।

मुख्यमंत्री ने एक बयान में कहा कि सदानंद दाते की डिमांड सीबीआई के लिए आ रही है। इस बयान के बाद तय हो गया है कि सदानंद दाते सीबीआई जॉइन करेंगे। मुख्यमंत्री ने बताया कि उन्होंने केंद्र से एनएच-74 की जांच पूरी होने तक सदानंद दाते को उनके पद पर रहने देने की मांग की थी। उन्होंने कहा कि फिलहाल मामले की जांच के बाद ही सरकार सदानंद दाते को उनके पद से रिलीव करने पर विचार कर रही है। सदानंद दाते को इमानदार अधिकारी माना जाता है। उनके पास इस समय एनएच-74 मामले की जांच के लिए बनी एसआईटी की भी जिम्मेदारी है। इस मामले में अब तक कई पीसीएस अधिकारी जेल जा चुके हैं। जबकि दो आईएएस अधिकारियों पर भी एसआईटी जांच की बात मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत कह चुके हैं।

You May Also Like