कैंट बैठक रही हंगामेदार, नगर पालिका की वोटर सूची को लेकर भी हंगामा

Please Share

मसूरी: लंढौर कैंट में मेजर जनरल जे.एस यादव की अध्यक्षता में कैंट सभासदों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में कैंट क्षेत्र को स्मार्ट कैंट बनने को लेकर कई मुद्दों पर चर्चा हुई। साथ ही बैठक में तब हंगामा हो गया जब कैंट बोर्ड के सभासद बादल प्रकाश ने कैंट के कुछ सभासदों के वोटर लिस्ट पर अपना नाम कटवाने और नगर पालिका की वोटर सूची पर नाम जुड़ने का विरोध जताया। नोबत यह तक आ गई की कुछ सभासद बैठक छोड़ के जाने तक को तैयार हो गए।

कैंट अध्यक्ष मेजर जनरल जे.एस यादव ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि, जिन सभासदों ने अवैध निर्माण किये हैं, उनकी सदस्यता हटाने के लिए पीडीटी और सरकार को प्रस्ताव भेजा जायेगा।

वहीँ सभासद बादल प्रकाश ने कहा कि, जिन सभासदों का कैंट की वोटर लिस्ट में नाम नही है, उन्हें कैंट के सभासद पद से हटाया जाना चाहिए। यदि ऐसा नही होता है तो वे न्यायालय में जाने के लिए तैयार हैं।

इसके आलावा सभासद शूशील अग्रवाल ने कहा कि, अवैध निर्माण यदि किसी भी सभासद के परिवार वाले ने किया है तो, इसमें सभासद की सदस्यता नही हटाई जानी चाहिए।

You May Also Like