बुनियादी सुविधाओं के बाद ही गैरसैण में हो सत्र: अजय भट्ट

Please Share

देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा का सत्र 4 दिसंबर से शुरू होगा, जो कि 6 दिसंबर तक चलेगा। सत्र को लेकर पहले कयास लगाए जा रहे थे कि, विधानसभा शीतकालीन सत्र गैरसैंण में होगा, लेकिन सत्र कहां होगा इस पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने बयान दिया है।

हैलो उत्तराखंड न्यूज़ से बातचीत में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने कहा कि, वे अभी गैरसैंण में शीतकालीन सत्र कराने के पक्ष में नहीं है। उन्होंने कहा कि, जब तक गैरसैंण में बुनियादी सुविधाएं पूरी नहीं होती तब तक वहां सत्र कराने के पक्ष में नहीं हूं। साथ ही उन्होंने कहा कि, गैरसैण को सरकार ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाने के लिए अग्रसर है। साथ ही कहा कि, इसको लेकर इंफ्रास्ट्रक्चर भी तैयार किया गया है। जिस दिशा में बजट सहित आवंटित कर विभिन्न कार्य प्रगति पर हैं और जल्द ही वहां पर उचित रहने की व्यवस्था, पानी की व्यवस्था आदि समेत तमाम बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध होंगी।

You May Also Like