भाजपा के जीरो टाॅलरेंस की शुरूआत – हरदा के भ्रष्ट हवाई टेंडर से होगी- तनवीर सिंह

Please Share

भाजपा सरकार के गठन के बाद जनता से किये हुए वायदों पर भाजपा ने काम करना शुरू कर दिया है। लोकल हवाई सेवा के नाम पर हुए भ्रष्टाचार को लेकर भाजपा के रूख सख्त नजर आ रहें है। पहले ही भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर टेंडर निरस्त करने की मांग की है। अब वरिष्ठ भाजपा नेता तनवीर सिंह ने भी कहा कि भाजपा के जीरो टाॅलरेंस की शुरूआत हरीश सरकार के कार्यकाल मे हुए हवाई टेंडर को निरस्त करके भाजपा शुरू करेगी। गौरतलब है कि हरीश रावत सरकार ने अपने कार्यकाल के अंतिम दौर मे लोकल हवाई सेवा का शुभारंभ किया था। जौलीग्रांट एयर पोर्ट से लोकल हवाई सेवा को हरी झड़ी दिखा कर तत्कालीन मुख्यमंत्री हरीश रावत ने शुरूआत की थी लेकिन टेंडर प्रक्रिया मे खामियो के चलते डीजीसीए ने सरकार को नियमित उड़ान की अनुमति नही दी । लिहाजा हरीश सरकार ने टेंडर तो नियमित उड़ान का किया था लेकिन उन्होने उक्त अनियमित आॅपरेटर(इंडिया फ्लाई सेफ एविऐशन कम्पनी) को फायदे देते हुए अनियमित उड़ान को अनुमति दे दी । दरअसल चार -धाम यात्रा शुरू होने वाली है लेकिन बाहरी यात्रियों मे  हवाई सेवा के द्वारा चार-धाम यात्रा को लेकर अब तक दुविधा बनी हुई है ।

You May Also Like

Leave a Reply