बिजली से झुलसे बच्चों की मदद को आगे आए सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत

Please Share

देहरादून: मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने जनपद चमोली और टिहरी में दो अलग-अलग घटनाओं में बिजली के पोल एवं ट्रांसफार्मर में आये करंट से झुलसे चार बच्चों के उपचार के लिए मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से दो-दो लाख रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की है। इन बच्चों का उपचार महंत इंदिरेश अस्पताल में किया रहा है, उनमें धरबगड़ गैरसैंण के जगवीर सिंह और ग्राम मरोड़ा टिहरी जनपद के शशांक, लक्ष्मी व ऋतिका शामिल हैं।

मुख्यमंत्री के निर्देश पर उनके मीडिया सलाहकार रमेश भट्ट नियमित रूप से अस्पताल में जाकर इन बच्चों के स्वास्थ्य की जानकारी प्राप्त कर रहे हैं। उन्होंने डाॅक्टरों को पीड़ित बच्चों के समुचित उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिये हैं। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने ऊर्जा विभाग की समीक्षा के दौरान भी विद्युत जनित दुर्घटनाओं पर चिन्ता व्यक्त करते हुए इस प्रकार की घटनाओं की रोकथाम हेतु प्रभावी कार्यवाही करने को कहा था। उन्होंने हर विद्युत डिविजन के अंतर्गत इस प्रकार के दुर्घटना संभावित स्थलों के चिन्हिीकरण करने के साथ ही इसमें पायी जाने वाली कमियों को तत्काल ठीक करने के निर्देश दिये थे। मुख्यमंत्री ने बिजली के झूलते तारों को भी अभियान चलाकर ठीक करने के निर्देश दिये हैं। मुख्यमंत्री ने ऊर्जा विभाग को ऐसी दुर्घटनाओं में मानवीय संवेदना प्रदर्शित करते हुए तत्काल अनुमन्य सहायता देने के निर्देश भी दिये है।

You May Also Like