भूस्खलन से सीतापुर में थमी केदारनाथ यात्रा

Please Share

केदारनाथ : उत्तराखण्ड में इन दिनों हो रही भारी बारिश पहाड़ी ईलाकों के लिए मुसीबत का सबब बनी हुयी है। बारिश की वजह से कई जगहों पर भूस्खलन होने से मार्ग अवरूद्ध हो रहे है, तो कई जगहों पर सड़के खराब होने से हादसे हो रहे हैं, जिससे जान का खतरा बना हआ है। एक तरफ तो सरकार ऑल वेदर रोड की बात करती है, लेकिन जिस तरीके से पहाड़ी ईलाकों में आए दिन हादसे हो रहे है वो कीं ना कहीं सरकार के दावों की पोल खोलते नजर आ रहे हैं। केदारनाथ मार्ग पर सीतापुर के समीप डोला देवी फाटक के पास रोड पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी है, जिससे मार्ग पूरी तरह से अवरूद्ध हो गया है। मार्ग के बंद होने की वजह से सुबह तीन घंटे से लोग यहां फंसे हैं, लेकिन शासन प्रशासन का कोई भी अधिकारी यहां नहीं दिखाई दे रहा है।

इस जगह पर लगातार पिछले 3 सालों से निर्माण कार्य चल रहा है, लेकिन अभी तक सड़क का काम पूरा नहीं हो पाया है। मार्ग के बार-बार बंद होने की वजह से यहां के लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। आपको बता दें कि यहां पहाड़ी के ऊपर एक गांव भी है जो कभी भी भूस्खलन की चपेट में आने से एक बड़े हादसे का शिकार हो सकता है। लोगों में भूस्खलन से गांव के धंसने का खतरा बना हुआ है।  बावजूद इसके शासन-प्रशासन की तरफ से कोई कार्यवाई नहीं की जा रही है। मार्ग के बार-बार बंद  से केदारनाथ यात्रा भी प्रभावित हो रही है। सुबह से ही क्षतिग्रस्त जगह पर बड़ी संख्या में यात्री फंसे हैं।

You May Also Like