भारत-पाकिस्तान के बीच नहीं होगी बैठक, भारत ने रद्द की वार्ता

Please Share

नई दिल्ली: जम्मू कश्मीर में बढ़ रही आतंकवादियों की गतिविधियों को देखते हुए भारत ने पाकिस्तान के साथ न्यूयॉर्क में होने वाली बैठक को रद्द कर दिया है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया को बताया कि ‘कल हमने घोषणा की थी कि भारत और पाकिस्तान के विदेश मंत्री न्यूयॉर्क में मुलाकात करेंगे। उसके बाद दो घटनाएं हुईं जिसमें हमारे जवानों के साथ बर्बरता की गई थी। उन्होंने कहा कि सैनिकों की हत्या से पाकिस्तान का दोहरा चरित्र सामने आ गया। हमने बातचीत इसलिए रखी थी क्योंकि पाक प्रधानमंत्री ने शांति के पक्ष में भारत को चिट्ठी लिखी थी। लेकिन अब ये साफ हो चुका है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का असली चेहरा सामने आ चुका है।  इस बदली हुई परिस्थिति में भारत पाक के विदेश मंत्रियों के बीच कोई मुलाकात नहीं होगी।

गौरतलब है कि एक दिन पहले गुरुवार को भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि पाकिस्तान के आग्रह पर विदेश स्तर की बातचीत करने के लिए तैयार हो गया है। भारत और पाकिस्तान के विदेश मंत्रियों के बीच मुलाकात होगी, हालांकि मुलाकात की जगह, समय और तारीख अभी बाद में तय होगी।

You May Also Like