भारत माला प्रोजेक्ट सबसे बड़ी उपलब्धि-अजय टम्टा

Please Share

पिथौरागढ़ : पिथौरागढ़ जिले के दौरे पर आये केंद्रीय कपड़ा राज्य मंत्री अजय टम्टा ने भारत माला प्रोजेक्ट को अल्मोड़ा संसदीय सीट की सबसे बड़ी उपलब्धि बताया है। उनका कहना है कि आज तक कभी भी उत्तराखंड से जुडी सीमांत की सड़कों के लिए इतना बड़ा बजट केंद्र द्वारा नहीं दिया गया है। साथ ही उनका कहना है कि इस प्रोजेक्ट के बाद यहाँ के लोगो को यातायात में काफी हद तक आसानी हो जाएगी। आपको बता दे कि भारत माला प्रोजेक्ट में चमोली ज़िले के कर्णप्रयाग से बागेश्वर ज़िले बैजनाथ तक और बैजनाथ से बागेश्वर होते हुए पिथौरागढ़ ज़िले के जौलजीबी व पिथौरागढ़ ज़िले के ही अस्कोट से चीन सीमा से लगे लिपुलेख दर्रे तक सड़क केंद्र द्वारा मंजूर की गयी है। सामरिक नजरिये से महत्वपूर्ण ये सड़क अब तक का सबसे बड़ा प्रोजेक्ट है।

क्या है भारतमाला प्रोजेक्ट

भारतमाला नेशनल हाईवे डेवलपमेंट प्रोजेक्ट हैं। इसके तहत नए हाईवे के अलावा उन प्रोजेक्ट्स को भी पूरा किया जाएगा तो अब तक अधूरे हैं। इसमें बॉर्डर और इंटरनेशनल कनेक्टिविटी वाले डेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स को शामिल किया गया है। पोर्ट्स और रोड, नेशनल कॉरिडोर्स को ज्यादा बेहतर बनाना और नेशनल कॉरिडोर्स को डेपलप करना भी इस प्रोजेक्ट में शामिल है। इसके अलावा बैकवर्ड एरिया, रिलीजियस और टूरिस्ट साइट्स को जोड़ने वाले नेशनल हाइवे बनाए जाएंगे।

You May Also Like

Leave a Reply