भारी बारिश की चेतावनी के चलते आपदा कण्ट्रोल रूम व तहसील आपदा सेन्टर्स अलर्ट मोड पर

Please Share

बागेश्वर: प्रदेश में मानसून के दस्तक देते ही लोगों की परेशानियां बढ़ने लगी हैं। कई जिलों में गुरूवार देर शाम तेज बारिश हुई। जहां इस बारिश से मैदानी इलाकों में लोगों को गर्मी से राहत मिली है, तो वहीं पर्वतीय इलाकों में इस बारिश से तबाही मच गई है।

बागेश्वर में भी भारी बारिश के चलते  मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए जिले में 28 जून से 2 जुलाई तक तेज बारिश का हाई अलर्ट जारी कर दिया है। यहां जिला आपदा कण्ट्रोल रूम व तहसीलों में आपदा सेन्टर्स को भी अलर्ट मोड में रखा गया है। वहीं जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी ने बताया कि, जिले में चार पांच दिन भारी बरसात की चेतवानी दी गई है। जिसके चलते जिला आपदा कण्ट्रोल रूम, तहसीलों में एसडीएआरफ टीम, आपदा सेन्टर्स को एतिहयात के तौर पर सतर्क रहने के आदेश दिए गए हैं। वहीं सरयू-गोमती के जल स्तर भी बढे हुए हैं। कपकोट-पिंडारी मार्ग भी भारी बारिश के चलते बंद हो गया, जिसका रूट डाईवर्जन कपकोट वाया रीठाबगड़ से कर दिया गया है। वहीँ आपदा सीजन आने को है, लेकिन जल पुलिस की सतर्कता जिला मुख्यालय में कहीं नहीं दिख रही है। वहीं अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि, जल पुलिस के जवानों की ड्यूटी के लिए पुलिस विभाग को लेटर भेजा जा चुका है और जल्द ही जवानों की व्यवस्था कर दी जाएगी।

You May Also Like