भारतीय सेना ने स्वच्छ भारत स्वस्थ जीवन के तहत अभियान चलाया

Please Share

रिपोर्ट- नंद किशोर गर्ग
रानीखेत: भारतीय सेना के गरुड़ डिविजन की सिग्नल रेजीमेंट के 20 जवानों ने 155 कि मी0 का ट्रेकिंग अभियान 12 दिनो में किया पूरा। जीओसी मनोज कुमार कटारिया ने अभियान दल को मेमेन्टो देकर सम्मानित किया ।
भारतीय सेना के गरुड़ डिविजन की सिग्नल रेजीमेंट के 2 सैन्य अधिकारी व 18 जवानों ने 155 कि मी0 का सांग से लोहार खेत होते हुए ट्रेकिंग अभियान 12 दिनो में पूरा किया । दल का नेतृत्व मेजर अविनाश बेलवाल ने किया। अभियान दल 27 मई से 7 जून तक रोज 13 से 15 कि0 मी0 पहाड़ी दुर्गम मार्ग पर चला। अभियान का मुख्य उद्देश्य लोगो के बीच भाईचारा, एकता,अखण्डता के साथ ही स्वच्छता का संदेश देना रहा। स्वच्छ भारत स्वस्थ्य जीवन के तहत अभियान की समाप्ती चौबटिया सैन्य क्षेत्र में बरेली से आये जीओसी मनोज कुमार कटियार के द्वारा फलेग इन के साथ हुई। जीओसी ने अभियान दल को मेमेन्टो देकर सम्मानित किया। साथ ही दल के जवानों को उनकी सफलता पर बधाई दी। इस अवसर पर अनेक सैन्य अधिकारी उपस्थित थे।

You May Also Like