भारत को मिली एक और बड़ी कामयाबी, मिसाइल हेलिना का सफल परीक्षण

Please Share

नई दिल्ली: भारत लगातार अपनी सैन्‍य शक्ति में इजाफा कर रहा है। इसी क्रम में भारत ने रविवार को राजस्‍थान में हवा से सतह पर सटीक वार करने वाले गाइडेड बम (एसएएडब्ल्यू) और एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल हेलिना का सफल परीक्षण किया है। इनको पूर्णरूप से स्‍वदेशी तकनीक से बनाया गया है। इनमें अत्‍याधुनिक तकनीक का इस्‍तेमाल हुआ है।

बताया गया है कि हैलिना का परीक्षण उसकी पूरी रेंज में किया गया। यह परीक्षण पूरी तरह सफल रहा और टेस्ट के दौरान इसने अपने हर टारगेट को हासिल किया। सभी पैरामीटर को टेलिमेटरी स्टेशन, ट्रैकिंग सिस्टम और हेलिकॉप्टर के जरिए मापा गया। मंत्रालय के मुताबिक, एसएएडब्ल्यू युद्धक सामग्री से लैस था और पूरी सटीकता के साथ लक्ष्य पर निशाना साधने में यह सफल रहा। बयान में कहा गया, ‘‘एसएएडब्ल्यू उम्दा दिशासूचक का इस्तेमाल करते हुए विभिन्न जमीनी लक्ष्यों को तबाह करने में सक्षम है.’’

मिसाइल को लॉन्च करने से पहले इनफ्रेयर्ड इमेजिंग सीकर के जरिए ऑपरेट किया गया। ये सबसे एडवांस एंटी टैंक सिस्टम है। मिशन के लॉन्च के दौरान डीआरडीओ, भारतीय सेना के अधिकारी मौजूद रहे।

You May Also Like