बंगाल और ओडिशा में भारी बारिश का अलर्ट जारी, कई ट्रेनें रद, 200 लोगों की मौत

Please Share

नई दिल्ली: बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के कारण मानसून फिर सक्रिय हो गया है। मौसम विभाग ने ओडिशा में आने वाले दो दिनों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। यही नहीं दक्षिण बंगाल में अगले 48 घंटे के दौरान मध्यम से भारी बारिश का अनुमान है। इस अवधि में कोलकाता में मध्यम से तेज गति की जबकि दक्षिण बंगाल के आठ जिलों में भारी बारिश हो सकती है।

बता दें कि भारी बारिश से हुए जलभराव के कारण पश्चिम रेलवे ने आज 14 ट्रेनें रद कर दी हैं। पश्चिम रेलवे की ओर से जारी बयान के मुताबिक, 19 अगस्‍त को एक, 15 अगस्‍त को आठ, 16 अगस्‍त को पांच, 17 अगस्‍त को तीन ट्रेनें रद रहेंगी। यही नहीं पांच ट्रेनों को अगले आदेश तक रद किया गया है। वहीं केरल, कर्नाटक, महाराष्ट्र और गुजरात में राहत एवं बचाव का काम जारी रहने के बीच मरने वालों की संख्या 200 हो गई है। अधिकारियों ने बताया 12 लाख से ज्यादा लोग अभी भी बाढ़ की चपेट में हैं। कर्नाटक में 70 जिलों की 80 तहसीले बाढ़ से प्रभावित हैं। राज्य सरकार ने मरने वालों की संख्या 48 तक पहुंच गई है जबकि 12 लोग अभी भी लापता हैं। महाराष्ट्र में मरने वालों की संख्या 43 हो गई है और 4.48 लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचा दिया गया है। राज्य में 761 गांव बाढ़ से प्रभावित हैं।

You May Also Like