अध्यक्ष के पुत्र के साथ मारपीट मामले ने पकड़ा तूल

Please Share

देहरादून : बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राजीव शर्मा के पुत्र के साथ मारपीट का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। राजीव शर्मा ने हेल्लो उत्तराखंड न्यूज़ को बताया कि इस मामले में पुलिस द्वारा अभी केवल एक आरोपी की गिरफ्तारी हुई है। उन्होंने मांग की है कि जब तक सारे आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जाता, तब तक वकीलों की हड़ताल जारी रहेगी। गौरतलब है कि सोमवार तक वकील हड़ताल कर इस प्रकरण का विरोध जता रहे हैं। हेलो उत्तराखंड से बातचीत में राजीव शर्मा ने बताया कि यदि उनकी मांग को नहीं माना जाता है तो सोमवार के बाद भी हड़ताल को आगे बढ़ाया जाएगा।

वही इस मामले में एसएसपी द्वारा राजपुर रोड थाना के मुंशी को निलंबित किए जाने के मामले में एडीजी अशोक कुमार द्वारा SSP को पत्र लिखकर इस संबंध में स्पष्टीकरण मांगे जाने की खबर भी जोरों पर है, हालांकि एडीजी अशोक कुमार ने इस मामले को आंतरिक मामला बताते हुए इस पर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया।

इसके अलावा SSP और वकीलों की वार्ता का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वकीलों द्वारा SSP को हटाने की बात कही जा रही है जिसके बाद वकीलों और SSP के बीच नोकझोंक भी दिख रही है।

You May Also Like

Leave a Reply