बन्द घरों मे चोरी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार, नगदी व लाखों की ज्वैलरी बरामद

Please Share

देहरादून: दून पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। यहाँ बन्द घरों मे चोरी करने वाले तीन शातिर चोरों को  गिरफ्तार किया गया है। इन चोरों से नगदी व लाखों की ज्वैलरी भी बरामद की गई है। जिनमे 2 गले के सोने के सेट, 2 लेडीज अंगूठी, 1 जेंट्स अंगूठी सोने की, 1 हीरा जडित अंगूठी सोने की, 2 बालियां सोने की, 4 नाक की लौंग सोने की, 1 आलनकब, एक मोटरसाइकिल, 60 हजार रूपये नगद व एक मोबाइल शामिल है। जिनकी कीमत करीब 5 लाख रूपये है। अभियुक्तों पर  धारा 380/411 भादवि व धारा 457/380 भादवि के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया।

बता दें कि, विगत दिनों देहरादून के नगर क्षेत्र में बंद घरों से चोरी होने के प्रकरण प्रकाश मे आने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना प्रभारीयों को अपने-अपने थानों पर थाना स्तर से टीम बनाकर घटनाओं के अनावरण हेतु निर्देशित किया था। जिसके क्रम मे पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण मे प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर व वरिष्ठ उ.नि. के नेतृत्व मे थाना स्तर पर एक टीम का गठन किया गया।

टीम द्वारा शहर मे हो रही घरो के अन्दर चोरीयो के घटना स्थल का निरीक्षण किया गया तथा आसपास लगे सीसीटीवी फूटेज भी चेक किये गये, जिसमे कुछ संदिग्ध व्यक्ति प्रकाश मे आये एवं हाल ही में जेल से छूटे अपराधियो के बारे मे जानकारी ली गयी तथा फूटेज से प्राप्त फोटो को वट्सअप-फेसबुक सोशल मीडीया के माध्यम से तलाश हेतु प्रचार-प्रसार किया गया तथा पुलिस सूत्रो को भी उक्त की तलाश हेतु आवश्यक दिशा निर्देश देकर तलाश मे लगाया गया। इसी क्रम मे आज टीम को पुलिस सूत्रो से जानकारी मिली कि, तलाश कर रहे चोरों में से चोर बन्दर वाली गली, मुस्लिम कालोनी मे रेकी करते हुए घुम रहा है। इस सूचना पर पुलिस टीम ने संदिग्ध रुप से घुम रहे एक युवक शोयब को पकड़ लिया, जिसके कब्जे से चोरी के पैसे बरामद हुए तथा सख्ती से पूछताछ करने पर उसने बताया कि, मेरे दो साथी और है, जो मुस्लिम कालोनी मे किराये के मकान मे रहते हैं तथा हम तीनो मिलकर बन्द घरो मे चोरी करते है। इस पर जनता के गवाह साथ लेकर इमरान सिद्दीकी के घर पर गये ऊपरी मंजिल पर किराये वाले कमरे को शोयब द्वारा खुलवाया गया तो कमरे के अन्दर दो लड़के मौजूद मिले, जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगे, जिनको वही पकड़ा गया। इनकी तथा कमरे की तलाशी लेने पर चोरी से सम्बन्धी ज्वैलरी व नगदी तथा एक मोटर साईकिल, जो की मुकदमा वादी मौ. फराहिम निवासी लक्खीबाग थाना कोतवाली नगर के घर से 1 मार्च की रात्री को घर से ज्वैलरी व नगदी चोरी होने के सम्बन्ध मे थाना हाजा पर अभियोग पंजीकृत है तथा नगदी बरामदगी के संबध मे मुकदमा वादी नाज निवासी मुस्लिम कालोनी लक्खीबाग देहरादून के घर से 15 जुलाई की रात्री को ताला तोड़ कर एक लाख रुपये चोरी करने के सम्बन्ध मे थाना हाजा मे अभियोग पंजीकृत है, उक्त दोनो घटनाओ को करना स्वीकार किया है।

अभियुक्तों की पहचान शोयब पुत्र जुल्फूकार निवासी बागरी दरवाजा महल सराय थाना धामपुर जिला उप्र, मौ. परवेज पुत्र मौ. असलम निवासी व फिरोज पुत्र फरीद अहमद निवासी मौहल्ला बागरी दरवाजा महल सराय थाना धामपुर उप्र के रूप में हुई है।

You May Also Like