बकरीद के दिन भी घाटी में हिंसा, कांस्टेबल और बीजेपी कार्यकर्ता की मौत

Please Share

श्रीनगर: एक ओर जहां देश में आज बकरीद मनाई जा रही है वहीं कश्‍मीर में जगह-जगह हिंसक वारदातों के कारण मातम का माहौल बन गया है। श्रीनगर और अनंतनाग में सड़कों पर पत्थरबाजी के साथ पाकिस्तान और आईएसआईएस के काले झंडे लहराए गए। वहीं, कुलगाम में आतंकियों ने ईद की नमाज के बाद घर लौट रहे एक पुलिसकर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी। मिली जानकारी के अनुसार, औगाम में ट्रेनी कांस्‍टेबल फैयाज अहमद शाह नमाज-ए-ईद अदा करने के बाद जैसे ही मस्जिद से बाहर निकला अचानक आतंकियों ने उसका रास्ता रोका। इससे पहले कि वह कुछ समझ पाता, आतंकियों ने उस पर अपने स्वचालित हथियारों से अंधाधुंध गोलियां चलाई। गोलियों की आवाज से वहां अफरा-तफरी मच गई। इसी दौरान आतंकी भी भाग निकले। गोलियों की आवाज सुनकर निकटवर्ती इलाके में मौजूद सुरक्षाबलों ने तुरंत मौके पर पहुंच कर,पूरे इलाके की घेराबंदी की और आतंकियों को पकड़ने के लिए एक सघन तलाशी अभियान चलाया। इसी दौरान खून से लथपथ पड़े फैयाज अहमद शाह काे अस्पताल ले जाया गया,जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पत्थरबाजों का जवाब देने के लिए पुलिस, सीआरपीएफ और सुरक्षा बल के जवानों ने आंसू गैस के गोले छोड़े। जानकारी के मुताबिक, ईद की नमाज के बाद ये हंगामा शुरू हुआ।  इस दौरान पुलिस ने कई पत्थरबाजों को भी हिरासत में लिया। इससे पहले मंगलवार रात पुलवामा में आतंकियों ने भाजपा कार्यकर्ता शब्बीर अहमद बट की गोली मारकर हत्या कर दी थी। जिनका शव बुधवार सुबह बरामद हुआ है।

वहीं पुलवामा में आतंकवादियों द्वारा बीजेपी कार्यकर्ता की हत्य़ा को लेकर बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने ट्वीट कर इस घटना की निंदा की है। शाह ने ट्वीट किया कि ‘बीजेपी कार्यकर्ता शब्बीर अहमद भट की मौत की खबर से बहुत अधिक दुखी हूं’। इस कायराना हरकत की घोर निंदा करता हूं। अतिवादी कश्मीर के युवाओं को बेहतर भविष्य के लिए आगे बढ़ने से नहीं रोक सकते हैं। हिंसा का यह चक्र लंबे समय तक नहीं चल सकता।

You May Also Like