बागेश्वर-पिंडारी ग्लेशियर मोटर मार्ग बना हादसों का मार्ग, फिर एक दुर्घटना

Please Share

बागेश्वर: जिला मुख्यालय में शनिवार देर रात  रीमा से हल्द्वानी जा रहा एक ट्रक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में ट्रक चालक को गंभीर चोटें आयी है। चिकित्सक के मुताबिक हादसे के समय चालक नशे में था।
बागेश्वर-पिंडारी ग्लेशियर मोटर मार्ग हादसों के तौर पर पहचान बनाता जा रहा है। इस सड़क पर रात को खड़िया से लदे ट्रकों की अनियंत्रित गति लोगों के जान की आफत बने हुये हैं। कई बार ये ट्रक सड़क के किनारे कई वाहनों को क्षतिग्रस्त कर चुके हैं। वहीं शनिवार देर रात भी एक हादसा हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कपकोट तहसील के रीमा क्षेत्र से हल्द्वानी जा रहे एक खड़िया से लदे ट्रक ने जिला अस्पताल के पास खड़े एक डंपर को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद डंपर के आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, जबकि खड़िया से लदा ट्रक सीधे सरयू नदी में गिर गया। हादसे के कारण डंपर में सो रहे चालक और परिचालक घबराकर कूद गये, जबकि सरयू नदी में गिरते ही खड़िया से लदा ट्रक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया, जिसमें चालक को गंभीर चोटें आयी। हादसे की भनक लगते ही पास के मकान से एक युवक ने इसकी सूचना 50 मीटर दूर जिला अस्पताल प्रशासन को दी। युवक के मुताबिक उसने पुलिस कोतवाली में फोन किया, लेकिन वहां फोन नहीं लगा। चिकित्सकों ने बताया कि, चालक को चोटें आयी हैं, साथ ही जांच में उसके नशे में होने की भी पुष्टि हुई है।

You May Also Like