बागेश्वर में छात्र-छात्राओं ने एबीवीपी और एनयूआई को नकारा

Please Share
-हिमांशु गढ़िया
बागेश्वर: जिले के बीडी पांडेय डिग्री कॉलेज में छात्र और छात्राओ ने लगातार दूसरी बार दलो की राजनीती से हट कर वोटिग करके एबीवीपी और एनयूआई जैसे बड़े सगठनो को नकार दिया। इस बार अम्बेडकर स्टूडेंट फ्रंट के प्रत्याशी शशांक वर्धन को अपना नया अगला अध्यक्ष बनाया है।
छात्र संघ चुनावों में बागेश्वर डिग्री कॉलेज में अंबेडकर फ्रंट के सशंक वर्धन ने 98 वोटों से एबीवीपी के भूपेंद्र दानू को हराया। कपकोट और गरुड़ डिग्री कॉलेजो में अध्यक्ष पद में एबीवीपी का कब्जा रहा। पिछले दो सालों से एबीवीपी व एनएसयूआई को हार का सामना करना पड़ रहा। लगातार दूसरी बार हार के बाद एनयूएसआई और एबीवीपी के कार्यकर्ताओ और समर्थको मे शोक की लहर है। और अंबेडकर फ्रंट नाम का एक गुमशुदा संगठन आज सभी की ऑखो का तारा बना हुआ है।
जीत के बाद नवनिर्वाचित कॉलेज अध्यक्ष का कहना है कि एनएसयूआई और एबीवीपी जैसे संगठनो ने कॉलेज के युवाओ को गुमराह किया था मै, यही कॉलेज छात्रावास मे रहता हूॅ, कॉलेज के युवा परिवर्तन चाहते थे। इसलिये मे कॉलेज के युवाओ के हित के लिये ही कॉलेज के चुनाव मे आया और अपने भाईयो और बहनो का आशीर्वाद प्राप्त किया।

You May Also Like