बागेश्वर में पुलिस का चैकिंग अभियान, 48 वाहनों का चालान, तीन गाड़ियां सीज

Please Share

बागेश्वर: प्रदेश में इन दिनों पुलिस द्वारा लगातार चैकिंग अभियान चलाकर लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जा रहा है। बागेश्वर में पुलिस प्रशासन, परिवहन विभाग और जिला प्रशासन के साथ कपकोट क्षेत्र में सघन वाहन चैकिंग अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने यातायात नियमों का उल्लंघन कर रहे कई लोगों के खिलाफ कार्यवाही की।

पुलिस ने अभियान के तहत बिना हैलमेट दोपहिया वाहन चलाने वाल लोगों समेत शराब पीकर गाड़ी चला रहे वाहन चालकों का चालान काटा।  इस दौरान पुलिस ने कुल 48 वाहनों का चालान किया साथ ही तीन गाड़ियां भी सीज की। पुलिस विभाग के मुताबिक दुर्घटनओं में अंकुश लगाने हेतु इस अभियान की शुरूवात की गई है। पुलिस का कहना है कि बसों की हड़ताल होने की वजह से टैक्सी ड्राइवरों द्वारा ओवरलोडिंग की जा रही है साथ ही जिन लोगों द्वारा एमबी एक्ट के नियमो का उल्लंघन किया जा रहा है, उनका खिलाफ सख्त कार्यवाही करते हुए चालान किया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि यातायात नियमों के पालन हेतू ये अभियान आगे भी जारी रहेगा।

You May Also Like