VIDEO: बागेश्वर में ‘नेकी की दीवार’ से बचेगी ठण्ड!

Please Share

बागेश्वर: बागेश्वर में जिला पंचायत परिसर में ‘नेकी की दीवार’ शुरू की गई। जिसमें पुरानी हो चुकी दैनिक उपयोगी वस्तुएं कपड़े, जूते-चप्पल आदि सामग्री रखी जा रही हैं। जिससे ग़रीब जरूरतमंद लोगों की मदद की जा सके। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश ऐंठानी ने शहर और क्षेत्र की जनता से मानव सेवा के इस प्रयास में अधिक-से-अधिक सहयोग करने की अपील की।

उन्होंने कहा कि, अगर किसी के पास कोई अतिरिक्त वस्तुएं हैं और वह किसी के उपयोग में नहीं आ रही हो तो उन्हें यहां ‘नेकी की दीवार’ के पास छोड़ जायें, जिससे गरीब जरूरतमंद लोग उसे ले जा सकें। उन्होंने कहा कि इन दिनों ठंड का मौसम चल रहा हैं। इस मौसम में गरीब तबके के लोगों के पास गर्म कपड़े नहीं होने के कारण उन्हें ठंड में ठिठुरते हुए रात गुजारनी पड़ती हैं। इसके अलावा उन्होंने कहा कि जरुरत पड़ने पर भविष्य में रजाई, कम्बल  अदि जरुरी वस्तुएं भी इस नेकी की दिवार में रखी जाएंगी।

You May Also Like