श्रद्धालुओं के लिए बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने का निकला मुहूर्त

Please Share

देहरादून : देश भर में एक ओर बसंत पंचमी का उत्स्व मनाया जा रहा है वहीँ विश्व प्रसिद्ध बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि का भी एलान हो गया है। सोमवार को ऋषिकेश स्थित नरेंद्रनगर राजमहल में बोलांदा बदरी टिहरी नरेश महाराजा मनुजेंद्र शाह ने बसंत पंचमी के पावन पर्व पर पंचाग व गणेश पूजा के उपरांत कपाट खुलने की तिथि घोषित की। बदरीनाथ धाम के कपाट 30 अप्रैल को सुबह साढ़े चार बजे श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे।

कपाट खुलने से पहले 7अप्रैल को महारानी व अन्य सुहागिन महिलाओं के द्वारा भगवान बदरी विशाल के लिए टिहरी राजदरबार में तिलों से तेल पिराया जाएगा। जबकि, केदारनाथ मंदिर के कपाट खुलने की तिथि महाशिवरात्री के दिन तय होगी।  इस मौके पर राजदरबार में महारानी व टिहरी सांसद माल्या राज लक्ष्मी ,बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष गणेश गोदियाल, सीईओ बीडी सिंह, धर्माधिकारी भुवन उनियाल, ईओ अनिल शर्मा, एओ सुनील तिवारी, बदरीनाथ के रावल ईश्वर नंबूदरी, डिमरी धार्मिक पंचायत के प्रतिनिधि ज्योतिष डिमरी, मनोज डिमरी, अरविंद डिमरी, प्रशांत डिमरी बसंत लाल डिमरी, आशुतोष डिमरी,शिव प्रसाद डिमरी, डॉ बीपी डिमरी, विनोद डिमरी, सुरेश डिमरी, भास्कर डिमरी, गणेश डिमरी आदि लोग मौजूद थे।

You May Also Like

Leave a Reply