बाबा जिलानी के उर्स में जायरीनों की मन्नतें

Please Share

रुड़की: रुड़की के कलियर शरीफ में बाबा जिलानी के 8 वें उर्स का आयोजन किया गया। बताया जाता है कि बाबा जिलानी 12 वर्ष की उम्र में कलियर शरीफ साबिर साहब की खिदमत में आए थे और लगभग 40 वर्ष की खिदमत करने के बाद दुनिया से विदा हुए। उनके बाद उनके चाहने वालों ने बाबा जिलानी के उर्स का आयोजन किया। हर वर्ष की तरह ही इस वर्ष भी बाबा जिलानी के उर्स का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।

बाबा के उर्स में देश-विदेश से जायरीनों ने अमन-चैन की दुवाएं की। देश के सभी राज्यों के साथ-साथ विदेश से भी जायरीन उर्स में पंहुचे। जायरीनों ने बाबा जिलानी की मजार पर फूल, चादर चढ़ा कर मन्नतें मांगी। लोगों का कहना है कि इस दरबार में जो भी आता है। उसकी सारी मुरादें पूरी होती हैं। इसके चलते ही लोग दूर-दूर से यहां आते हैं। उर्स में बाबा जिलानी के नाम का लंगर भी लुटाया जाता हैं। उर्स में हजारों की संख्या में लोग यहां पहुंचकर फैज उठाते हंै। यह उर्स 3 दिनों के लिए लगाया जाता है।

You May Also Like