देहरादून: अवैध चरस के साथ दो युवक गिरफ्तार, स्कूटी बरामद

Please Share

देहरादून: राजधानी दून में पुलिस नशे के विरूद्ध लगातार चैकिंग अभियान चला रही है । इसी कड़ी में देहरादून पुलिस ने नशे के विरुद्ध देर रात चैकिंग अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने लक्खीबाग चौकी क्षेत्र रेलवे स्टेशन के पास दो संदिग्धों को भारी मात्रा में अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया है। इस दौरान पुलिस ने स्कूटी न. UK07 DH 1545 भी बरामद की। पुलिस के मुताबिक अवैध चरस की कीमत लगभग 80,000 रूपये है। गिरफ्तार किये गए दोनों युवकों की पहचान अभिजीत कुमार पुत्र अमर सिंह निवासी कालिका बिहार कारगी ग्रांट थाना पटेलनगर, देहरादून, रंजीत पुत्र स्व. चंद निवासी 29 रेस्ट कैम्प त्यागी रोड, थाना कोतवाली नगर, देहरादून के रूप में हुई है।

वहीं पूछताछ करने पर अभियुक्त गणों ने बताया कि वो दोनों कई वर्षों से एक दूसरे को जानते हैं। दोनों बचपन के दोस्त है, अभिजीत डीएचएफएल सेल्स मैनेजर का काम करता है। रंजीत सैनी घर पर परचून की दुकान पर काम करता है।  दोनों को पैसे की बहुत जरूरत थी तो चरस खरीदकर मोटी रकम कमाना चाहते थे। उऩ्होंने बताया कि पहले निक्की जो कि कारगी में रहता है से खरीदकर बेचने लगे निक्की और रंजरत दोनों ये चरस मनाली हिमाचल प्रदेश से सस्ते दामों पर लाये थे। कुछ लोगों को कुछ चरस बेच भी दी थी। उन्होंने बताया कि चरस बेचने के लिए स्कूटी पर निकले थे।

अभियुक्तगणों के विरुद्ध नारकोटिक्स अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर  मान. न्यायालय पेश किया जा रहा है।

You May Also Like