अवैध अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन सख्त..

Please Share

रुद्रप्रयाग: कोर्ट के निदेशों पर रुद्रप्रयाग में भी प्रशासन अवैध अतिक्रमण के विरुद्व सख्त नजर आ रहा है। बुधवार को पुलिस प्रशासन व नगर पालिका ने संयुक्त अभियान के तहत नगर में अवैध अतिक्रमण को ढहाया और स्थाई निर्माण पर चालन काटकर भवन स्वामी को एक सप्ताह में अतिक्रमण स्वयं ढहाने के निर्देश जारी किये। प्रशासन की इस औचक कार्यवाही से नगर के व्यवसायियों में अफरा तफरी मची हुई है।

वहीं सड़क किनारे हो रहे अवैध अतिक्रमण को लेकर प्रशासन की औचक कार्यवाही को व्यापारियों ने गलत करार दिया है। उनका आरोप है कि प्रशासन पुलिस के दम पर उनके साथ अव्यवहार कर रहा है। वहीं प्रशासन का कहना है कि कोर्ट के निर्देशों पर यह कार्यवाही की गयी है, और नाली के उपर सड़क तक किये गये अवैध अतिक्रमण को ढ़हाया गया है। साथ ही जिनका पक्का अतिक्रमण है उन्हें एक सप्ताह का समय दिया गया है जो कि व्यापारी स्वयं ही ढहायेंगे। अन्यथा प्रशासन फिर से एकतरफा कार्यवाही करेगा इस दौरान कई व्यापारियों के चालन भी काटे गये।

You May Also Like