मसूरी: अव्यवस्थित तरीके से खड़े वाहनों पर नगर पालिका की कार्यवाही

Please Share

मसूरी: लंन्ढौर बाजार के साउथ रोड में सडक पर अव्यवस्थित तरीके से खड़े वाहनों के कारण अधिकांश जाम की स्थिति बनी रहती है, जिसे लेकर नगर पालिका परिषद मसूरी ने सड़क पर अवैध रूप से खड़े वाहनों को हटाने का काम शुरू कर दिया है। पालिका परिषद ने सड़क पर खड़े वाहनों को उठाकर अंडाखेत पंहुचा दिया है। वहीँ कार वाहनों को क्रेन की मदद से उठाते समय पालिका कर्मचारियों के साथ वाहन स्वामियों की काफी देर तक जमकर बहस हुई।

वहीं नगर पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता ने बताया कि, लन्ढौर क्षेत्र के साउथ रोड़ में बड़ी संख्या में लोग सड़क पर अपना वाहन खड़ा कर देते हैं, जिससे पूरी सड़क पार्किंग बन चुकी है। वाहनों के खड़े होने से यातायात प्रभावित हो रहा है जिसको देखते हुये पालिका परिषद ने सभी वाहनों को हटाकर अंडाखेत खड़ा करने का फैसला लिया है। वहीं उन्होंने स्पष्ट किया है कि सड़क पर वाहन खड़े करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। वाहन स्वामी सबसे पहले अपने वाहनो के लिये गैराज बनायें।

You May Also Like