अंतरराष्ट्रीय ड्रग दिवस पर अधिकारियों ने की युवाओ से नशे से दूर रहने की अपील

Please Share

बागेश्वर: अंतरराष्ट्रीय ड्रग दिवस पखवाड़े पर बागेश्वर में जागरूकता रैली निकाली गयी। पुलिस प्रशासन की ओर से आयोजित रैली में स्कूली बच्चों और युवाओं ने भाग लिया। छात्र-छात्राओं ने आम जनता से नशा ना करने और मादक पदार्थों से दूर रहने की अपील की।

जागरूकता रैली के दौरान युवाओं ने बागेश्वर में बढ़ते नशे के मामलों के खिलाफ जंग छेड़ने का आह्वान किया। खास तौर पर ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ते नशे के मामलों पर पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह ने चिंता जताई। युवा अधिकारी के तौर पर उन्होंने युवाओं से अपील की कि कि वे नशे से दूर रहें। उन्होंने बताया कि बागेश्वर में पिछले छह महीने में ही 23 मुकदमे एनडीपीएस एक्ट में दर्ज किये गये। उन्होंने बताया कि ये पहाड़ के लिये बेहद चिंता की बात है।

You May Also Like