अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के राष्ट्रीय आयोजन के लिए देहरादून का चयन

Please Share

देहरादून: दिल्ली, चंडीगढ़ औऱ लखनऊ के बाद अब देहरादून को भी अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के राष्ट्रीय आयोजन के लिए चुना गया है। 21 जून को सुबह 6 बजे से शाम 8 बजे तक एफआरआई में होने वाले इस आयोजन की तैयारियां शुरू कर दी गयी है। इसी सिलसिले में मुख्य सचिव,उत्पल कुमार सिंह ने शुक्रवार को सचिवालय में बैठक की।

बैठक में पतंजलि योगपीठ, देवसंस्कृति विश्वविद्यालय, आर्ट ऑफ लिविंग, परमार्थ निकेतन, भारत स्वाभिमान ट्रस्ट, समेत अन्य कई संगठनों और संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद रहे। इस दौरान मुख्य सचिव ने कहा कि इस आयोजन का मुख्य़ उद्देश्य योग के प्रति लोगों को जागरूक करना है। साथ ही उन्होंने आयोजन में अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभाग कर कार्यक्रम को सफल बनाने की भी अपील की। इसके अलावा उन्होंने कहा कि 15 दिन के निःशुल्क प्रशिक्षण के लिए सभी प्रतिनिधि अपने-अपने संस्थानों से योग प्रशिक्षक उपलब्ध कराएं। वहीं बैठक में मौजूद सचिव आयुष आर.के. सुधांशू ने बताया कि इस कार्यक्रम का आयोजन आयुष मंत्रालय भारत सरकार और उत्तराखंड आयुष विभाग द्वारा किया जा रहा है। साथ ही उन्होंने ईमेल आईडी [email protected] पर कार्यक्रम संबंधी सुझाव देने के लिए कहा है। उन्होंने बताया कि शनिवार से कार्यक्रम के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू किया जाएगा।

You May Also Like