अनोखा परिवार: 33 में से 32 ने एक साथ डाला वोट

Please Share

लखनऊ: अलीगढ में एक अनोखा परिवार सामने आया है। इस परिवार के जितने भी योग्य सदस्य हैं उनमें से महज एक को छोड़कर सभी ने अपना वोट डाला है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अलीगढ़ अशोक नगर निवासी बाबा प्यारेलाल दाढ़ी वाले 88 साल की उम्र में भी बेटे मुकेश वार्ष्णेय, नाती अंकुर वार्ष्णेय के साथ वोट डालने पहुंचे। प्यारेलाल जी पिछले 10 सालों से लगातार अपने मताधिकार का प्रयोग करते आ रहे हैं। वक्त के साथ उनकी अगली और अगली पीढ़ी भी जुड़ती गई और गुरुवार को तीन पीढ़ियों जिनमें बाबा प्यारेलाल दाढ़ी वालों की उम्र 88 साल , पुत्र मुकेश की उम्र 53 साल उनके पोते अंकुर शिवाजी की उम्र 28 साल है ने एक साथ मतदान किया।

प्यारेलाल जी का घर अशोक नगर रघुवीर पुरी में है जिनमें उनके सात बेटे और तीन बेटियां और पूरे परिवार में 54 व्यक्ति एक साथ एक घर में एक छत के नीचे रहते हैं।

You May Also Like