अनंतनाग में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़, एक आतंकी ढेर

Please Share

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में कोकरनाग इलाके में एक बार फिर सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई। जानकारी के मुताबिक इस मुठभेड़ में सेना ने एक आतंकी को मार गिराया है। माना जा रहा है कि अब भी तीन आतंकवादी वहां छिपे हैं और सेना ने उन्हें घेर रखा है। फिलहाल वहां आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी है। इस बीच सुरक्षा की दृष्टि से सेना ने अनंतनाग जिले में इंटरनेट सेवाओं को रोक दिया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, सेना की राष्ट्रीय राइफल्स को गुरुवार देर रात कोकरनाग के एक घर में आतंकियों के छिपे होने के इनपुट मिले थे, जिसके बाद अनंतनाग में पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप के साथ जवानों ने इलाके में गहन सर्च ऑपरेशन शुरू किया। इसी दौरान कोकरनाग के घर में छिपे आतंकियों ने अंधेरे में जवानों पर फायरिंग कर भागने का प्रयास किया, जिसके बाद सेना ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए आतंकियों की घेराबंदी की।

बता दें कि बकरीद के दिन से ही जम्मू-कश्मीर में लगातार आतंकी हमले हो रहे हैं। इसी दिन तीन आतंकियों ने तीन पुलिसकर्मियों की भी हत्या कर दी थी। यहां तक की सुरक्षा बलों के जवानों पर पत्थरबाजी भी की गई। वहीं, गुरुवार रात को बारामूला में लश्कर-ए-तैयबा के संदिग्ध आतंकियों ने वन विभाग के एक अधिकारी की भी गोली मार कर हत्या कर दी थी।

You May Also Like