अमेरिका का पाकिस्तान को झटका, नागरिकों को 5 साल की जगह सिर्फ 3 महीने का मिलेगा वीजा

Please Share

नई दिल्लीः 14 फरवरी को जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद दुनियाभर में निंदा का सामना कर रहे पाकिस्तान को एक और बड़ा झटका लगा है। अमेरिका ने पाकिस्तान से आने वाले नागरिकों की वीजा की समय सीमा को घटा दिया है। नए नियम के मुताबिक, अब अमेरिका आने वाले पाकिस्तानी नागरिकों को सिर्फ 3 महीने का ही वीजा मिलेगा. इससे पहले पाकिस्तानी नागरिकों को 5 साल का वीजा दिया जाता था। अमेरिका की ओर से उठाए गए इस कदम को पाकिस्तान के लिए एक झटके के तौर पर देखा जा रहा है।

दरअसल, इससे पहले आतंकवाद को लेकर भी पाकिस्तान को अमेरिका ने खरी-खोटी सुनाई थी और पाक की सरजमीं पर आतंकवाद को पनाह न देने के चेतावनी दी थी। अमेरिका ने पुलवामा हमले के बाद पाकिस्तान की सरजमीं पर हुए एयर स्ट्राइक पर भी भारत का साथ दिया था और जैश के आंतकी कैंप पर भारतीय वायुसेना की कार्रवाई को जायज ठहराया था।

You May Also Like