ऑल वैदर रोड निर्माण कार्य के चलते खतरे की जद में गाँव

Please Share

पिथौरागढ़: जिले में इन दिनों ऑल वैदर रोड का निर्माण किया जा रहा है। वहीं यह निर्माण कार्य बारिश में लोगों के लिए खतरा बना हुआ है। सड़क चौडीकरण में हुये कटान के कारण इग्यारदेवी गांव के लोगों का कहना है कि, बारिश के दौरान चौड़ीकरण से हुए कटान के कारण भू-स्खलन होने से उनके घरों को खतरा बना हुआ है।

इग्यारदेवी गांव में इस जगह पर एक दशक पहले भी भू-स्खलन हो गया था। इसलिये लोग सहमे हुये हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि, बारिश लगने पर रात भर उनको नींद नही आ पाती है। वे लोग बारिश आने पर सहम जाते हैं। इसलिये उनके द्वारा विभाग और जिलाधिकारी से उनके घरों को हो रहे खतरे को देखते हुये ऐहतियादतन कदम उठाने और मजबूत दीवार लगाने की गुजारिश की जा रही है।

वहीं लोगों की शिकायत पर जिलाधिकारी ने इस इलाके का दौरा किया। साथ ही लोगों को आश्वस्त किया कि, ऑल वैदर रोड निर्माण के कारण हुये कटान में उनके घरों को कोई खतरा नही होगा। विभाग को मानकों के हिसाब से मजबूत दिवार बनाने के आदेश दिये जा रहे हैं,  जिससे कि उनके घरों को काई खतरा पैदा न हो।

You May Also Like