अंबेडकर जयंती को लेकर प्रदेश भर में अलर्ट जारी

Please Share

देहरादून: शनिवार 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती पर किसी भी प्रकार की अनहोनी को टालने के लिए केंद्र सरकार पूरी तरह सतर्क है। गृह मंत्रालय राज्यों को पहले ही एडवाइजरी जारी कर इस दिन खास एहतियात बरतने और संवदेनशील जगहों पर पुलिस गश्त बढ़ाने की सलाह दे चुका है। इसी क्रम में उत्तराखंड में भी अम्बेडकर जयंती के अवसर पर पुलिस मुख्यालय ने प्रदेश भर में अलर्ट जारी कर दिया है। साथ ही असामाजिक तत्वों पर नज़र रखी जा रही है।

गौरतलब है कि एससी-एसटी एक्ट में बदलाव के खिलाफ बीते दो अप्रैल को दलित संगठनों के भारत बंद के जवाब में 10 अप्रैल को आरक्षण के विरोध में दूसरे पक्ष की ओर से बुलाए गए जवाबी भारत बंद के कारण केंद्र को आंबेडकर जयंती पर अशांति फैलने का अंदेशा है। इसी के मद्देनजर पुलिस प्रशासन सतर्क नज़र आ रही है। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एडीजी अशोक कुमार ने बताया कि, प्रदेश में अलर्ट जारी है और इसको लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिलों के एसएसपी को निर्देश दे दिए गए हैं।

You May Also Like