अग्निशमन कर्मियों ने मनाया ‘अग्नि शमन सेवा दिवस’, एसएसपी ने सुपुर्द की हाइड्रोलिक तकनीक

Please Share

देहरादून: राजधानी दून स्थित मुख्य फायर स्टेशन पर शनिवार को अग्निशमन सेवा दिवस मनाया गया। कार्यक्रम के शुरुआत में शहीद अग्निशमन कर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर फायर स्टेशन देहरादून पर आधुनिक अग्निशमन एवं बचाव उपकरणों की प्रर्दशनी भी लगाई गई।

अग्निशमन कर्मियों द्वारा भवन से घायल व्यक्ति को उतारने का प्रदर्शन भी किया गया। जिसको उपस्थित जनता द्वारा सराहा गया। साथ ही कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक निवेदिता कुकरेती द्वारा फायर स्टेशन देहरादून को प्राप्त हाइड्रोलिक एरियल प्लेटफार्म का विधिवत पूजन करते हुए अग्नि शमन एवं आपात कार्य हेतु मुख्य फायर केन्द्र, देहरादून को सुपुर्द किया गया। तत्पश्चात हाइड्रोलिक एरियल प्लेटफार्म का डेमोशट्रेशन के माध्यम से कार्यक्षमता का प्रर्दशन किया गया।

आपको बता दें कि, आज ही के दिन वर्ष 1944 को मुम्बई के बन्दरगाह पर खडे इग्लैण्ड के फोर्ट स्ट्रिकेन नामक 9 हजार टन वाले जहाज में भीषण अग्नि दुर्घटना घटित हुई थी। इस अग्निकाण्ड के दौरान हुऐ विस्फोट में अग्नि शमन कार्य करते हुऐ 66 फायर सर्विस कर्मी शहीद हो गये थे। उन शहीद हुए फायरमैनों तथा उसके उपरान्त अपने कर्तव्यों का पालन करते हुऐ दिवगंत फायर सर्विस अधिकारियों/कर्मचारियों की स्मृति में प्रति वर्ष 14 अप्रैल को समस्त राष्ट्र की अग्नि शमन सेवायें ‘‘अग्नि शमन सेवा दिवस‘‘ मनाती हैं। साथ ही इनकी सेवा भावना के अनुरूप कार्य करने का संकल्प लिया जाता है।

You May Also Like