शिक्षा विभाग के बाद अब पंचायतीराज में भ्रष्टाचार पर अरविन्द पाण्डेय का एक्शन, होगी एसआईटी जाँच

Please Share
देहरादून: पंचायतीराज मंत्री अरविन्द पाण्डेय की अध्यक्षता में बुधवार को पंचायत विभाग की योजनाओं की समीक्षा आयोजित हुई। समीक्षा के दौरान पंचायतीराज मंत्री पाण्डेय द्वारा 14वें वित्त आयोग में आवंटित धनराशि के खरीद-फरोख्त में अनियमितता पर नाराजगी व्यक्त करते हुए प्रमुख सचिव पंचायतराज से वर्ष 2015-16 से अब तक आवंटित धनराशि पर हुये खर्च पर एस.आई.टी. जांच कराने के निर्देश दिये।
उन्होंने प्रमुख सचिव एवं निदेशक पंचायतीराज को समय-समय पर योजनाओं में संचालित कार्यों के निरन्तर मूल्यांकन एवं अनुश्रवण के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि एसआईटी जांच में दोषियों पर सख्ती से कारवाई की जायेगी। उन्होंने कहा कि पंचायत में आवंटित धनराशि आम जनता का है। जिसके भुगतान में अनियमितता/डुप्लीकेसी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने समस्त अपर मुख्य अधिकारियों से आगामी 15 दिन में पुनः अयोजित होने वाली समीक्षा बैठक में कार्य योजना सहित उपस्थित होने के निर्देश दिये तथा उन्होंने वित्त आयोग से प्राप्त धन से क्रय की गयी सामग्री की दर आदि का विवरण, अगली समीक्षा बैठक में साथ लाने के निर्देश दिये।

You May Also Like