आतंक का पर्याय बन चुका आदमखोर गुलदार अब भी गिरफ़्त से बाहर

Please Share

बागेश्वर: जिले के कत्यूर घाटी में आतंक पर्याय बन चुके आदमखोर गुलदार अभी भी वन विभाग की गिरफ़्त में नहीं आ सका है। यहां गरुड़ ब्लॉक के स्लखन्यारी ग्राम में इस साल अब तक गुलदार तीन बच्चों को निवाला बना चुका है। गरुड़ ब्लॉक में गुलदार के आतंक की लगातार बढ़ रही घटनाओं को देखते हुये शासन ने बागेश्वर वन विभाग से पत्र भेजकर तत्काल गुलदार को नियंत्रित करने का आदेश दिया है। शासन ने वन विभाग को गुलदार को पकड़ने की व्यवस्था करने के लिए कहा है। शासन ने वन विभाग को निर्देशित किया है कि अगर जल्द ही गुलदार नहीं पकड़ा जाता है तो गुलदार को मार गिरा दिया जाए।

वहीँ प्रभागीय वनाधिकारी ने बताया कि शासन और उच्च अधिकारियो से गुलदार को आदमखोर घोषित कर मार गिराने के 9 सितंबर को आदेश मिला था। मशूहर शिकारी लखपत सिंह भी उस ग्राम में आ गये थे। गुलदार की ट्रैपिंग खोजबीन चल रही थी। इस दौरान बीच में लगातार बारिश के चलते आदमखोर गुलदार हमारी पकड़ से दूर हो गया था। उन्होंने कहा कि अब दुबारा से उस इलाके में  ट्रैपिंग कर जल्द ही आदमखोर गुलदार को मार जायेगा। उन्होंने कहा कि हाल ही में बागेश्वर मुख्यालय के नदीगाउँ में गुलदार ने एक चार साल की मासूम बच्ची को अपना निवाला बना दिया था। शासन ने उसे भी आदमखोर गुलदार घोषित कर दिया गया। और जल्द ही गुलदार को मार गिराया जाएगा।

You May Also Like