आपदा में अपने भाइयों को खो चुकी बहनों ने जवानों को बाँधी राखी, हुई भावुक

Please Share

रुद्रप्रयाग: साढे ग्यारह हजार फीट की ऊंचाई पर सेवाएं दे रहे पुलिस के जवानों की कलाइयां भी रक्षाबन्धन के पवित्र त्यौहार पर सूनी नहीं रही। वर्ष 2013 की केदारनाथ जल त्रासदी में अपना सब कुछ गंवा चुकी महिलाओं ने पहली बार जवानों को अपना भाई बनाया और उनकी कलाइयों पर भी प्रेम का धागा बांधा।

इस दौरान माहौल काफी गमगीन रहा। महिलाएं राखी बांधते समय काफी भावुक हुई तो जवानों ने भी बहिनों के हाथों राखी पा कर अपने आप को सौभाग्यशाली समझा। केदारघाटी की ये महिलाएं अपनी रोजी रोटी चलाने के लिए केदारपुरी में दुकानों का संचालन करती हैं और भाइयों का न होना इन्हें इस त्यौहार पर काफी खला। जिसको लेकर महिलाएं केदारनाथ पुलिस चौकी में राखी लेकर गयी और भब्य तरीके से इस त्यौहार को मनाया।

You May Also Like