आलोक वर्मा को रिटायरमेंट के दिन नया ऑफिस ज्वाइन करने का फरमान

Please Share

नई दिल्ली: सीबीआई निदेशक के पद से हटाए गए भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी आलोक वर्मा से सरकार ने नए कार्यालय में कार्यभार संभालने के लिए कहा है। एक रिपोर्ट के मुताबिक गृह मंत्रालय की ओर से वर्मा को बुधवार को भेजे गए पत्र में उनसे अग्निशमन सेवाओं, नागरिक सुरक्षा और होम गार्ड्स विभाग के महानिदेशक के पद पर कार्यभार संभालने के लिए कहा है। हैरानी की बात ये है कि आलोक वर्मा 31 जनवरी यानि आज ही सेवानिवृत्त हो रहे हैं। ऐसे में उनको एक दिन के लिए विभाग में नियुक्ति देने पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

सीबीआई से हटाए जाने के बाद वर्मा ने विभाग से कहा था कि उन्हें सेवानिवृत्त माना जाए. उनका कार्यकाल 31 जनवरी यानी आज ही समाप्त हो रहा है। जानकारों की मानें तो सरकार उनको जानबूझकर परेशान करना चाहती है। आलोक वर्मा ने पहले ही कह दिया था कि उनको रिटायर्ड माना जाए, लेकिन गृह विभाग ने उनको पत्र जारी कर एक दिन के लिए कार्यालय में ज्वाइन करने के आदेश जारी कर दिए।देखना यह होगा कि आलोक वर्मा सरकार के इस आदेश को मानते हैं या नहीं। आज उनको उनको नए कार्यालय में हाजिरी देनी है। जानकारी के मुताबित आलोक वर्मा अब तक अपने कार्यालय नहीं पहुंचे थे। सरकार के आदेश की विशेषज्ञों ने आलोचना भी की है।

You May Also Like