आखिरकार जागी सरकार, पप्पू कार्की के परिवार को 5 लाख की मदद की घोषणा

Please Share

देहरादून: देवभूमि के युवा लोकगायक पप्पू कार्की के परिवार को आर्थिक मदद देने के मामले पर आखिरकार सरकार को झुकना ही पड़ा। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेश के इस युवा लोक कलाकार के परिवारजनों को 05 लाख रु. की आर्थिक सहायता  प्रदान करने की घोषणा की है। यह राशि मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से दी जाएगी।

बता दें कि, देवभूमि के युवा लोकगायक पप्पू कार्की की शनिवार को कार हादसे में मौत हो गई थी। इस घटना के बाद से उनके फैन्स के बीच शोक की लहर दौड़ पड़ी। उनकी मौत के बाद से ही लोग सरकार से उनके परिवार को आर्थिक मदद देने की मांग कर रहे थे, लेकिन बावजूद इसके सरकार की तरफ से कोई मदद नहीं दी गई। यहाँ तक पप्पू कार्की के अंतिम संस्कार में भी शासन-प्रशासन का कोई भी नुमाइंदा नहीं पहुंचा, जिससे लोगों में सरकार के खिलाफ काफी रोष था। लोककलाकारों की उपेक्षा के चलते लोगों की आलोचना झेलने के बाद आखिरकार सरकार जागी और परिवार को आर्थिक मदद देने की घोषणा की।

You May Also Like