कॉमनवेल्थ गेम्स में 24 साल बाद खेला जाएगा क्रिकेट, टी-20 की 8 टीमें लेंगी हिस्सा

Please Share

नई दिल्ली: महिला टी-20 को 2022 में होने वाले बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में शामिल किया गया। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी), इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड और कॉमनवेल्थ गेम्स फेडरेशन ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी।

आईसीसी ने बताया कि, यह महिला क्रिकेट और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के लिए ऐतिहासिक क्षण है, हम फैसले से उत्साहित हैं। 22वां कॉमनवेल्थ गेम्स इंग्लैंड के शहर ‘बर्मिंघम’ में 27 जुलाई से 7 अगस्त 2022 तक होगा। इसमें 8 टीमें भारत, पाकिस्तान, इंग्लैंड, द. अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, श्रीलंका हिस्सा लेंगी।

वहीँ आईसीसी ने लॉस एंजिल्स में होने वाले 2028 ओलिंपिक में क्रिकेट के शामिल होने की उम्मीद जताई है। आईसीसी खुद इसके लिए प्रयास कर रहा है।

ज्ञात हो, क्रिकेट को पहली बार 1998 में कॉमनवेल्थ गेम्स में शामिल किया गया था। तब 50-50 ओवर के पुरुषों के मैच हुए थे। दक्षिण अफ्रीका स्वर्ण पदक जीतने में सफल रहा था।

You May Also Like