लगातार बिगड़ रही 108 कर्मचारी आंदोलनकारियों की तबियत, शासन-प्रशासन पर अनदेखी का आरोप

Please Share

देहरादून: 108 कर्मचारियों का धरना आज 23वें दिन तक पहुंच गया है, साथ ही क्रमिक अनशन भी 15वें दिन पहुँच गया। वहीँ 108 सेवा के पूर्व सीओओ अनूप नौटियाल और छात्र संगठन  आर्यन ने भी आंदोलन को समर्थन दिया है।

इस दौरान कुछ आंदोलनकारियों की तबियत भी बिगड़ गई, जिन्हें उपचार के लिए दून हॉस्पिटल में शिफ्ट किया गया है। इनमे विवेक घनसाला जिला पौड़ी, भूपेंद्र देहरादून, धनवीर जिला टेहरी, हरीश उनियाल देहरादून, शैलेन्द्र त्यूणी देहरादून, साकेत पुरोहित रुद्रप्रयाग शामिल हैं।

आन्दोलन कर रहे कर्मचारियों ने शासन-प्रशासन पर मामले में कोई ध्यान नही देने का आरोप लगाया है। साथ ही उनका कहना है कि जब तक समस्या का पूर्ण हल नहीं हो जाता, वे आंदोलन जारी रखेंगे।

बता दें कि, पूर्व में जीवीके ईएमआरआइ कंपनी 108 सेवा का संचालन कर रही थी। अब नई कंपनी कैंप को संचालन का जिम्मा मिला तो पुरानी कंपनी के सभी कर्मचारी बेरोजगार हो गए। इस पर सेवा से निकाले गए कर्मचारी समायोजन की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं।

You May Also Like