22 दिनों बाद भी स्थिति जस की तस, आखिर कब सुधरेंगे हालात?

Please Share

पिथौरागढ: जनपद में पिछले दिनों आई आपदा से सोबला सेला तेदांग सड़क के हालात 22 दिनों के बाद भी जस के तस बने हैं। यहां ग्रामीणों को अपनी जान जोखिम में डाल कर आवाजाही करनी पड़ रही है। सड़क में मलबा होने के कारण यहां ग्रामीणों को अवरूद्ध मार्ग से ही पैदल जाने हो मजबूर होना पड़ रहा है। लेकिन जिम्मेदार विभाग द्वारा इस ओर तत्परता से काम नहीं किया जा रहा है।

गौरतलब है कि जिला प्रशासन ने आपदा के बाद राहत के कामों मे गम्भीरता नही बरतने को लेकर विभागों को आपदा प्रबंध अधिनियम के तहत नोटिस भी जारी किया है। इसके विभाग को कुछ भी फर्क नही पड़ रहा है। वहीं मामले को लेकर पिथौरागढ़ जिलाधिकारी वंदना का कहना है कि सोबला सेला तेदांग सड़क का काम सीपीडब्लूडी द्वारा किया जा रहा है। लेकिन सड़क बंद होने के 22 दिनों के बाद भी इस विभाग द्वारा सड़क को खोलने को लेकर गम्भीरता नहीं दिखाई जा रही है। उनका कहना है कि सीपीडब्लूडी को आपदा के लिए 20 लाख रुपये की धनराशि अग्रिम रुप से दी गई है, जिससे आपदा के दिनों में रोड़ को सुचारू किया जाए बावजूद इसके तीव्र गति से काम नहीं किया जा रहा है। इसके अलावा जिलाधिकारी का कहना है कि अगर इस सड़क पर कोई भी घटना दुर्घटना होती है तो इसकी जिम्मेदारी सीपीडब्लूडी विभाग की ही होगी।

You May Also Like