2 साल बाद एबीवीपी ने लहराया परचम, हैट्रिक से चूकी एनएसयूआई

Please Share
-कृष्णपाल सिंह रावत
थत्यूड: थत्यूड़ महाविद्यालय छात्रसंघ चुनाव में अध्यक्ष पद पर एबीवीपी से विपुल सिंह ने अपने प्रतिद्वंदी एनएसयूआई के देवेंद्र सिंह को 111 मतों से हराकर जीत हासिल की। विपुल सिंह को 566 मतो में से 326 वोट पड़े और देवेंद्र सिंह को 223 मत प्राप्त हुए। वहीँ महासचिव पद पर महाराणा प्रताप छात्र संगठन के सरदार सिंह को 566 मतों में से 180 वोट मिले, उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी भारत भूषण को एक मत से हराया।
उपाध्यक्ष पद पर एबीवीपी के विनोद सिह ने एनएसयूआई के रवि पंवार को 64 मतों से हराया। रवि पंवार को 224 वोट पड़े।  संयुक्त सचिव पद पर एबीवीपी के प्रदीप को 285 वोट मिले, उन्होंने एनएसयूआई के जसोदा को 64 मतों से मात दी।  कोषाध्यक्ष पद के लिए एबीवीपी की ममता को 285 वोट पड़े, उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी एनएसयूआई के पंकज कोहली को 65 मतों से हराया, पंकज कोहली को 220 वोट पड़े। संस्कृति सचिव पद पर एबीवीपी के मनीषा को 307 वोट पड़े, उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी मीनाक्षी को 117 मतों से हराया। चुनाव अधिकारी राजेश ने चुनाव के परिणाम घोषित करते हुए सभी विजेताओं को बधाई दी। वहीँ कॉलेज के प्राचार्य सतपाल साहनी ने सभी विजेताओं को गोपनीयता की शपथ दिलाई। जिसके बाद जीते हुए प्रत्याशियों ने अपने कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर धनोल्टी तहसीलदार डीएस भंडारी भी मौजूद रहे।

You May Also Like