16 सितंबर से रानीखेत में भारत और अमेरिकी सेनाओं के बीच युद्धाभ्यास

Please Share

रानीखेत: उत्तराखंड में भारत और अमेरिकी सेनाओं के बीच युद्धाभ्यास किया जाएगा। आगामी 16 सितंबर से 14 दिनों तक रानीखेत के चौबटिया में होने वाले भारत और अमेरिकी सेनाओं के युद्धाभ्यास के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह तैयार है। ये युद्धाभ्यास 16 से 29 सितंबर तक होगा। दोनों देशों के युद्ध अभ्यास में भाग लेने के लिए अमेरिका के 350 सैनिक भाग लेंगे जो पिछले साल के मुताबिक ज्यादा होंगे। इस दौरान दोनो सेनाएं एक-दूसरे को अपने कौशल का परिचय कराएंगे। इस युद्धाभ्यास के लिए अमेरीका के कुछ जवान पहुंचना शुरू हो गए हैं।

गौरतलब है कि ये संयुक्त युद्धाभ्यास आतंकवाद निरोधक सहयोग को बढ़ाने पर केंद्रित होगा। बता दें कि इससे पहले इसी साल जून माह में भारत और नेपाल सेनाओं के बीच पिथौरागढ़ में संयुक्त युद्धाभ्यास हुआ था। इस युद्धाभ्यास को  ‘सूर्यकिरण 12’ नाम दिया गया था।

You May Also Like