12 करोड़ का गबन करने के आरोप में मैनेजर हिरासत में

Please Share

बागेश्वर: पुलिस ने गबन के एक मामले पर बड़ी कार्यवाही करते हुये पृथ्वी कापरेटिव सोसायटी के ब्रांच मैनेजर को हिरासत में लिया है। सोसायटी अब तक उत्तराखंड सहित उत्तर प्रदेश में कई निवेशकों से करीब 12 करोड़ का गबन कर चुकी है।
पुलिस मुख्यालय में धन के गबन मामले का खुलासा करते हुये पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह ने बताया कि लंबे समय से कई कापरेटिव सोसायटी की शिकायतें मिल रही थी। इस पर कार्यवाही करते हुये आज साक्ष्यों के आधार पर पृथ्वी सोसायटी के ब्रांच मैनेजर को हिरासत में लिया गया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 2016 में सोसायटी की एक ब्रांच बागेश्वर जिले में खोली गयी जिसमें करीब 80 निवेशकों से 20 लाख की रकम का गबन किया गया। एसपी ने बताया कि जांच में कई अहम खुलासे भी हुये हैं। सोसायटी की ब्रांच उत्तरप्रदेश और उत्तराखंड में कई शहरों में खोली गयी हैं। जिनमें से अब तक 10 से 12 करोड़ की गड़बड़ी सामने आयी है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पृथ्वी सोसायटी के मुख्य मैनेजर को लखनउ से गिरफ्तार किया गया है। मैनेजर की पत्नी भी सह अभियुक्त है लेकिन मेडिकल कारणों से फिलहाल पत्नी को गिर्तार नहीं किया गया है।

You May Also Like