मसूरी: 108 सेवा ठप होने से परेशान हुए मरीज, प्राइवेट वाहनों से पहुंच रहे अस्पताल

Please Share
मसूरी: पहाडों की रानी मसूरी में भी 108 सेवा में तैनात कर्मचारियों की हडताल का खामियाजा उन दूर-दराज के मरीजों को भुगतना पड रहा है। जो किसी भी एमरजेंसी के लिये मात्र 108 पर निर्भर है। अपनी सात सूत्रीय मांगों को लेकर हडताल पर बैठे कर्मचारियों के कारण आवश्यक सेवा 108 के पहिये जाम हो गए हैं। जिससे लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड रहा है। वहीं मरीज प्राईवेट वाहनों का सहारा लेकर अस्पताल तक पंहुच रहे हैं।
अपने ईलाज करने आये मरीज महेन्द्र का कहना है कि, उनके पांव में काफी दर्द था जिसके लिये उन्हे अस्पताल आना था। उन्होंने 108 को दूरभाष से बात की तो पता चला कि, कर्मचारी हडताल पर हैं। जिसके बाद उन्हें टैक्सी लेकर आना पडा है। वहीं सेंन्ट मैरी अस्पताल में अपने मरीजों को लेकर आये कई तिमारदारों का कहना है कि, कर्मचारियों के हडताल पर जाने से आवश्यक सेवा का लाभ ना मिलने से भारी परेशानीयां उठानी पड रही है।

You May Also Like