108 पूर्व कर्मचारियों के समर्थन में आए हरीश रावत, बैठे उपवास पर

Please Share

देहरादून: मांगों को लेकर देहरादून में पिछले 51 दिनों से धरने पर बैठे 108 एंबुलेंस सेवा के पूर्व कर्मचारियों के समर्थन में बुधवार को कांग्रेसी नेता हरीश रावत पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कर्मचारियों के साथ उपवास किया।

उन्होंने कहा कि 108 के पूर्व कर्मचारियों की मांग जायज है। सरकार कर्मचारियों की अनदेखी कर रही है। सरकार को कर्मचारियों की मांगों पर ध्यान देना चाहिए।
पिछले कई दिनों से धरना प्रदर्शन कर रहे एंबुलेंस सेवा 108 सेवा व खुशियों की सवारी के पूर्व कर्मचारियों ने शनिवार को केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक को भी ज्ञापन सौंपा था। कर्मचारियों ने ज्ञापन के माध्यम से अपनी पीड़ा उनके सामने रखी थी। लेकिन इसके बाद भी मांगों पर कोई विचार नहीं हुआ।

You May Also Like