विकासनगर मामला: 10 उपद्रवी गिरफ्तार, पुलिस ने की अफवाह ना फैलाने की अपील

Please Share

देहरादून: थाना विकास नगर के अंतर्गत बीते शुक्रवार को वादी तारा सिंह पुत्र सूरत राम निवासी झिताड़ त्यूणी देहरादून द्वारा थाना विकासनगर पर अपने पुत्र मोती के अपहरण संबंधी अभियोग पंजीकृत कराया गया जिसमें नवागढ़ विकास नगर निवासी नदीम व एहसान के द्वारा बीते बुधवार को अपने पुत्र के अपहरण कर उक्त दोनों द्वारा उनके पुत्र के साथ कोई अनहोनी की जाने की आशंका जताई गई। जिसमे पुलिस द्वारा नदीम व एहसान से पूछताछ की जा रही थी, जिसमें पुलिस द्वारा उक्त  घठना के सम्बन्ध में संदिग्धों से पूछताछ के दौरान उक्त घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्तों को आज नदीम पुत्र नसीम व एहसान पुत्र इखलाख निवासी नवाबगढ देहरादून को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा गया।

उक्त प्रकरण में बीते रविवार को पुलिस द्वारा अपहृत के परिजनों को साथ लेकर जब शक्ति नहर के आस पास सर्च अभियान चलाया जा रहा था, तो अपहृता के समर्थक काफी आक्रोशित हो गये व गुमशुदा को जल्द से जल्द ढूढने हेतु नारे बाजी करने लगे। जिसमें अपहृता के परिजनों व समर्थकों द्वारा करीब हजार से भी अधिक लोगों द्वारा विकासनगर बाजार में एकत्रित होकर बाजार बन्द कराने का प्रयास किया गया व डाकपत्थऱ नेशनल हाईवे पर जाम लगाकर नारेबाजी व उग्र प्रदर्शन करने लगे व पुलिस पर पत्थर बाजी करने लगे। जिस पर पुलिस द्वारा थाना विकासनगर पर उक्त सम्बन्ध में उपद्रवियों के विरूध पजीकृत अभियोग अन्तर्गत धारा 147/341/332/ 353 भादवि  लोक सम्पति निवारण अधिनियम 1984 में पुलिस द्वारा 10 उपद्रवियों को गिरफ्तार न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है।

उक्त घटनाक्रम के सम्बन्ध में दून पुलिस द्वारा सभी लोगों से अपील है कि वाटसअप्प एवं सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्मों पर कुछ वीडियों व भ्रामक मैसेज भेजे जा रहे है। जिसकों की कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा  सोशल मीडिया पर वायरल कर कानून एवं शान्ति व्यवस्था भंग करने का प्रयास किया जा रहा है। ऐसी मेसेजों को फारवड करने से बचें व ऐसी अफवाहों पर ध्यान न दे। पुलिस प्रशासन द्वारा वर्तमान में थाना पुलिस व अन्य थानों के पुलिस बल के साथ मिलकर फायर सर्विस, एस.डी.आर.एफ., गोताखोर की टीम द्वारा अन्डर वाटर ड्रोन, सोनार, की सहायता से अपहृता के शव को बरामद करने के प्रयास किये जा रहे है। अभी अपृहत का शव नही मिला है। उसकी ढूंढ खोज के हर सम्भव प्रयास जारी है।

You May Also Like