अज्ञात हमलावरों ने पत्रकार को दिन दहाड़े मारी गोली, अस्पताल में भर्ती

Please Share

रिर्पोट- ( राजपाल शर्मा)

हल्द्वानी: राष्ट्रीय हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र के पत्रकार और बिठौरिया नम्बर-1 शिवशक्ति विहार निवासी मनोज बोरा को आज अज्ञात बाइक पर आए हमलावरों द्वारा किराये के लिए कमरे खाली होने के नाम पर घर से बाहर बुलाकर गोली मार दी गई । गोली लगने से घायल पत्रकार को गंभीरअवस्था में कृष्णा अस्पताल में भर्ती कराया गया ।

पत्रकार प्रेस परिषद की स्थानीय इकाई ने नैनीताल जिले में कानून व्यवस्था ध्वस्त होने का आरोप लगाते हुये अभियुक्तों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग की है। यूनियन ने घायल के शीघ्र स्वास्थ्यलाभ की कामना भी की है। इसके अलावा पूर्व में भी मुस्लिम फोकस न्यूज़ टाइम के सम्पादक ज़ेड.ए वारसी पर भी हमला हुआ था। इस दौरान अध्यक्ष समीम दुर्रानी, संगठन के संरक्षक घनश्याम सती, रमेश चंद्र टम्टा, जलीस अहमद कासमी, सगीर अशरफ , अज़ीम खान, मयंक मैनाली, संजय मैहता, ओम प्रकाश आर्यवंशी,(एडवोकेट) गणेश कुमार गगन, पंकज तिवारी, सलीम अहमद, कलीमुद्दीन, हरपाल सिंह लटवाल, विनोद कुमार, शमशाद अली, नेमपाल सिंह सैनी, लक्ष्मी दत्त मन्दोलिया ,नितेश जोशी, वीरेंद्र कुमार ,मुकेश छिम्मवाल, मोoआदिल ,पूरन शर्मा,प्रकाश भट्ट,दिलशेर अली आदि ने रोष जताया है। यूनियन के सदस्यों ने हमलावरों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने की मांग भी की, वहीं पत्रकार मोहन भट्ट पर भी तमंचा ताना था। दोनों की तहरीर पर काठगोदाम पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया था लेकिन दोनों आरोपी अभी फरार चल रहे है।

You May Also Like