राजेश कुमार सिडकुल से हटे, ओम प्रकाश अपर मुख्य सचिव नागरिक उड्डयन बने

Please Share

देहरादून। त्रिवेंद्र सरकार ने एक बार फिर कई आईएएस, आईपीएस व पीसीएस अफसरों को इधर से उधर किया है। आज ही करीब 15 अफसरों को इधर से उधर करने का आदेश जारी हुआ है। आईएएस अफसर डा. आर राजेश कुमार से प्रबंध निदेशक सिडकुल का दायित्व छीनकर आईएएस सौजन्या को दिया गया। हालांकि राजेश कुमार के पास नागरिक उड्डयन यथावत रहेगा। सौजन्य के पास फिलहाल किसी भी विभाग की जिम्मेदारी नहीं थी। वहीं, आईएएस ओम प्रकाश को अतिरिक्त जिम्मेदारी के साथ सीईओ यूकाडा तथा अपर मुख्य सचिव नागरिक उड्डयन बनाया गया है।

सचिवालय से जारी सूची के अनुसार अपर मुख्य सचिव उच्च शिक्षा  डा. रणबीर सिंह को वन एवं पर्यावरण का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। जबकि प्रमुख सचिव आनंद वर्धन से सचिवालय प्रशासन का जिम्मा छीन लिया गया है।

आईएएस अफसर हरबंस सिंह को सचिव (प्रभारी) सचिवालय प्रशासन बनाया गया है। सचिव विद्यालयी शिक्षा डा. भूपिन्दर कौर के हिस्से सचिव खेल/युवा कल्याण भी आ गया है। सचिव अमित सिंह नेगी को आयुक्त, कर से भी हटा दिया गया है तथा सचिव नियोजन बनाया गया है।

एमडीडीए उपाध्यक्ष डा. आशीष कुमार श्रीवास्तव से कृषि दुग्ध विकास एवं महिला डेयरी का दायित्व छीनकर पीसीएस अफसर डा. मेहरबान सिंह बिष्ट को सौंपा गया है। आईएएस युगल किशोर पंत को आयुक्त, आबकारी से हटाकर आईएएस डा. वी षणमुगम् को यह दायित्व सौंपा गया है।

वहीं आईपीएस विम्मी सचदेवा से अपर सचिव, महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास तथा निदेशक, समेकित बाल विकास परियोजना का दायित्व छीना गया और निदेशक खेल एवं अपर सचिव गृह बनाया गया है। जबकि पीसीएस कैप्टन आलोक शेखर तिवारी को अपर सचिव महिला सशक्तिकरण, निदेशक बाल विकास, समेकित बाल विकास की परियोजना का जिम्मेदारी सौंपी गई है।

पीसीएस अधिकारी राम विलास यादव के सभी विभाग यथावत रखते हुए अपर सचिव, कृषि की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है।

You May Also Like

Leave a Reply