बीआरडी अस्पताल में भयानक मौतों का सिलसिला जारी, 48 घंटों में 42 बच्चों की मौत…

Please Share

उत्तर प्रदेश: गोरखपुर के बाबा राघवदास मेडिकल कॉलेज में बच्चों की मौत का सिलसिला फिर शुरू हो गया है। पिछले 48 घंटों में 42 बच्चों की मौत हो गयी है। हालांकि बच्चों की मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

बीआरडी के प्रिंसिपल पी०के सिंह ने बताया कि मरने वाले 7 बच्चे जापानी इंसेफेलाइटिस से ग्रसित थे और बाकी बच्चों की मौत अन्य बीमारी के कारण हुई है।  बता दे कि पूर्व में भी दस अगस्त को बीआरडी मेडिकल कॉलेज में ही 33 बच्चों की मौत हो गई थी। अस्पताल की जांच रिपोर्ट में स्पष्ट हुआ है कि बच्चों की मौत ऑक्सीजन की कमी से हुई थी।

वही अस्पताल प्रशासन लगातार हो रही बच्चों की मौतों को हर साल होने वाली मौत करार दे रहे है लेकिन इन मौतों को रोकने का कोई इन्तेजाम नहीं है। प्रशासन जितनी मुस्तेद ऐसे अनरगल बयां देने में है काश इतनी ही मुस्तेदी बच्चों के जीवन को बचने में दिखाई जाती तो शायद आज बच्चों की मौतों का सिलसिला थम जाता। जिंदगी के जद्दोजेहज से लड़ते बच्चे यू जिंदगी की बाजी नहीं हारते।

क्या ऐसा कुछ नही किया जा सकता की जिससे बच्चों की मौतों को रोका जा सके? लोगों के आँगन के फुल मुरझाने से बच जाये।

You May Also Like

Leave a Reply